कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक महाजन हाल सुजानपुर में हुई। इसमें पंजाब कांग्रेस सचिव ठाकुर अमित मंटू विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर भाजपा के मंडल उपप्रधान गोल्डी राणा ने पचास परिवारों के साथ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया। ठाकुर अमित मंटू ने गोल्डी राणा को कांग्रेस किसान सेल सुजानपुर का प्रधान नियुक्त किया।
गोल्डी राणा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ¨सह की सरकार पंजाब में बहुत बढि़या कार्य कर रही हैं।
इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले रवि कुमार, राहुल, मंगा, गगन, हीरा, सहोता, राजीव कुमार, प्रवीत चंद्र, राकेश रानी, प्रेम कुमार, तोषी, प्रवीण ¨सह, हनी, पूरो देवी, ¨रकू मेहरा, कुनाल, लक्की, नसीब ¨सह, कृपाल ¨सह, राज कुमार, सूवा राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पंजाब का विकास कर सकती है। इस मौके पर साथी रूप लाल, बलवीर ¨सह, राजेन्द्र पाल ¨सह, सरपंच सोम राज, संदीप शर्मा, नीतिन कुमार, फौजा ¨सह, यूथ नेता मिट्ठू ठाकुर, हीरा लाल, राकेश शर्मा, विनोद भंडारी आदि उपस्थित थे।