दी एडवोकेट्स अमेडमेंड बिल 2017 को लेकर नाराज वकीलों ने शुक्रवार को अपना आधे दिन का कार्य ठप रखा। बार कौंसिल ऑ़फ इंडिया के आह्वान पर बार एसोसिएशन पठानकोट की ओर से अध्यक्ष ललित डोगरा की अध्यक्षता में लॉ कमीशन द्वारा दिए गए सुझावों के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह अमेंडमेंट बिल सरासर वकीलों के खिलाफ है।
इस दौरान बार सदस्यों ने कोर्ट परिसर के बाहर रोष प्रदर्शन कर ट्रैफिक जाम की तथा अमेंडमेंड बिल की प्रतियां जलाई। प्रति जलाने के बाद बार सदस्यों ने डीसी नीलिमा को मांगपत्र सौंपा।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ललित डोगरा ने कहा कि वकील इस बिल को बिल्कुल भी लागू नहीं होने देंगे और इसका डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि दी एडवोकेट्स अमेंडमेंट बिल 2017 लागू न हो इसको लेकर देशभर के वकील लामबंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल एंटी एडवोकेट व एंटी पब्लिक है।
यह वकील को खत्म करने के लिए, सिर्फ वकीलों के नुकसान के लिए है, इसलिए इसे लागू नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वकील इसको लेकर कड़ा संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बिल के विरोध में 2 मई को दिल्ली स्थिति पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष पुरे देश के वकील अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए जुट रहे है उसके बाद भी अगर बिल को न बदला गया तो वकीलों की और से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव ,सुलखन ¨सह, रमन पुरी, ज¨तदर देव शर्मा, एमएस ठाकुर, डीएन तरनाच, रा¨जदर शर्मा, मोहन लाल, संजय गुलाटी, सुख¨मदर कौर, ममता सुंखड़िया, मंजीत ¨सह, गुरइकबाल ¨सह,विनोद महाजन, उमेश जंजुआ, अजय ललोत्रा, सत्यन महाजन, नितिन डोगरा उपस्थित थे।