राज्य के 16 शहरों में पठानकोट का नाम भी अमरुत स्कीम में शामिल कर लिए जाने के बाद अब पठानकोट शहर का भी नुहार जल्द ही बदलेगी।
जिलाधीश नीलिमा ने नगर निगम के अधीन आते क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्कूलों, कालेजों के ¨प्रसिपलों के साथ बैठक में जानकारी दी।
जिलाधीश नीलिमा ने कहा कि अमरुत स्कीम से शहर को साफ सुथरा, हरा भरा तथा सुंदर बनाया जाएगा। इसके तहत शहर में पुराना सीवरेज बदलने, टयूबवेल लगाने तथा पार्क का विकास को लेकर कार्य किये जाएंगे। इस स्कीम के तहत शहर का पंद्रह फीसद एरिया कवर्ड ग्रीन एरिया होना चाहिए, जिसे शहर की स्वयं संस्थाओं, स्कूल तथा कालेजों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
नगर निगम के अधीन आते एरिया में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं से इसके रख रखाव संबंधी सुझाव मांगे जाएंगे।
Did you tell me mean of amrut Scheme??? waiting for your positive reply