देर सायं निगम का बजट समाप्त होने के बाद जैसे ही कांग्रेसी पार्षद स्वी¨मग पूल कांप्लेक्स हाल के भीतर पहुंचे तो उन्हें अंदर पड़ी स्पोर्ट्स किटें दिखीं। कांग्रेसी पार्षदों ने देखा कि किटों पर राज नहीं सेवा लिखा है जो अंदर पड़ी हुई हैं।
कांग्रेसी पार्षदों व नेताओं ने इस बात पर हल्ला मचाते हुए कहा कि यह सरकार की और से युवाओं को बांटने के लिए भेजी होंगी परंतु जहां के विधायक एवं भाजपाइयों ने इसे जानबूझ नहीं बांटा।
कांग्रेसी पार्षद विभूती शर्मा ने कहा कि यह भाजपा नेताओं ने इस लिए नहीं बांटी कि इन्हें वह अपने चहेतों को बाद में बांट देगी। कांग्रेसी नेताओं ने उक्त किटों की जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि इसमें जो कोई भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Gud work done by congress workers…please punish the victim