सुजानपुर विधान सभा हलका के कांग्रेसी युवा नेता ठा. अमित ¨सह मंटू की अध्यक्षता में शिष्टमंडल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी को मिला।
उन्होंने सुजानपुर विधान सभा हलके की समस्याओं पर विचार विमर्श किया। वहीं विधान सभा चुनावों में जिन लोगों ने पार्टी के भीतर रह कर विरोध किया है, उनका सबूत पेश कर पार्टी से निकालने की मांग की।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने ठा. अमित मंटू को विश्वास दिलाया कि विधान सभा हलका सुजानपुर में समस्याओं व विकास कार्य पहल के आधार पर करेगी।
इस मौके पर सरपंच मुनीष बजाज, रोहित कोहली, हरीश पठानिया, भानु प्रताप ¨सह, अवतार ¨सह कलेर, ठा. भरत ¨सह, र¨जद्र पाल ¨सह, मलकीत ¨सह, सौरभ, लाडी शर्मा आदि उपस्थित थे।