रविवार को राज अस्पताल सिम्बल चौक में अस्पताल प्रबंधन की ओर से निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कैम्प के दौरान जालंधर से पहुंचे डॉक्टर राकेश अरोड़ा डीएम(इंडोसिनोलॉजी) ने करीब 50 रोगियों के शूगर, थायराइड तथा हार्मोन्•ा का निशुल्क चेकअप किया।
अस्पताल प्रबंधन के मैनेजर कैलाश जरियाल ने बताया कि डॉक्टर राकेश अरोड़ा प्रत्येक दूसरे तथा चौथे रविवार को राज अस्पताल में शूगर, थायराइड तथा हार्मोन्•ा के रोगियों का निशुल्क चेकअप करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महीने में दो बार कोई भी रोगी अपना नि:शुक्ल चेकअप करवा सकता है।
sirf check up free krna ya medicine b free deni hai ?????