करियाना की दुकानों पर छापेमारी

हेल्थ विभाग की टीम ने शहर में करियाना की दुकानों पर छापेमारी कर 8 सैंपल भरे। डीएचओ डाक्टर तरसेम ¨सह के नेतृत्व में भरे गए इन सैंपलों को मलिकपुर, सुंदरचक्क, सिहोड़ा आदि स्थानों से भरा गया।

डॉक्टर तरसेम ¨सह ने बताया कि टीम की ओर से दाल, तेल, चायपती, चाकलेट, जूस के सैंपल भरे गए हैं जिन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ भेज दिया गया है। डीएचओ डॉक्टर तरसेम ¨सह ने बताया कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो,इसके लिये सेहत विभाग की टीमों द्वारा करियाना की दुकानों पर सैंप¨लग की जा रही है।

1 thought on “करियाना की दुकानों पर छापेमारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *