छतवाल को सर्वोत्तम ग्रामीण शाखा का खिताब

भारत विकास परिषद् पंजाब नार्थ की दूसरी प्रांतीय कौंसिल व सम्मान समारोह अमृतसर में हुआ। इसमें पंजाब नार्थ की सभी शाखाएं उपस्थित हुई। इसमें भाविप के क्षेत्रीय मंत्री मदन मालिक व सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके पर भारत विकास परिषद् शाखा छतवाल को सर्वोतम ग्रामीण शाखा के ़िखताब से नवाजा गया ।

इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद् शाख छतवाल ने सात अन्य पुरस्कार जीत कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया। शाखा के महासचिव डॉ मनु शर्मा व क्षेत्रीय मंत्री सुशील शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किये। शाखा के महासचिव डॉ मनु शर्मा को उनके बेहतरीन काम के लिए स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय मंत्री सुशील शर्मा ने शाखा के सभी सदस्यो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कहा डॉ मनु शर्मा को उनके काम के लिए मिला अवार्ड शाखा की शान है। भारत विकास परिषद् छतवाल ने जो काम किया उस का नतीजा है कि पूरे पंजाब नार्थ में प्रथम रही।

डॉ मनु शर्मा ने कहा की सप्ताह में शाखा ने 36 प्रोजेक्ट किए थे जिसमें पठानकोट, छतवाल, मॉमून, जंडवाला में विभिन स्कूलों में सेमिनार, भाषण, कविता, स्के¨चग, पें¨टग, सुंदर लेख इत्यादि मुकाबले करवाए गए थे। इसके अलावा डेंटल चेकअप कैंप भी लगाया गया था। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर सेमिनारों का आयोजन किया गया था। इस मौके पर प्रधान संजीव शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री सुशील शर्मा, रमन गुप्ता, कुलभूषण शर्मा, मुनीश शर्मा, सुरजीत ¨सह, रजनीश शर्मा, कमल शर्मा,अब्बी वर्मा, रा¨जदर कुमार, मुकेश शर्मा, अमरजीत, दिनेश शर्मा,श्रीमती मीना शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे।

1 thought on “छतवाल को सर्वोत्तम ग्रामीण शाखा का खिताब”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *