गांव चौता निरंकारी मंडल की ओर से सफाई व पौधरोपण अभियान का आयोजन महात्मा अमरजीत की अध्यक्षता में शुरू की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच यश पाल ¨सह व मास्टर बूटा ¨सह ने संयुक्त तौर पर किया।
उन्होने ¨नरकारी मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि वर्तमान में प्रदूषित हो चुके वातावारण के सुधार के लिए हमें आगे आने की आवश्यक्ता है। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने 50 पौधे रोपित करने के अतिरिक्त भवन व श्मशनघाट के निकट सफाई की। इस मौके पर अमरनाथ, प्रदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, राम ¨सह समेत सदस्य उपस्थित थे।
city to trees kati ja rae hai othe sarkar koi tyan nai de rei