भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव के दिन पो¨लग बूथ पर बीमार व दिव्यांग लोगों को पहल के आधार पर मतदान कराया जाए।
यह बात अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल कम जिला चुनाव अफसर जगविंद्रजीत सिंह गरेवाल ने विभिन्न हलकों के नोडल व रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। इस दौरान जगविंद्रजीत ¨सह ने कहा कि जिले भर में नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसके अतिरिक्त कोई गड़बड़ी न फैला सके इसलिए नाकों पर वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। बैठक में सहायक कमिश्नर जनरल अशोक कुमार,अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास कम रिटर्निग अफसर विधान सभा हलका 002 भोआ गुरप्रताप ¨सह नागरा, एसडीएम धारकलां कम रिटर्निग अफसर विधान सभा हलका 001 सुजानपुर, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार, नोडल अफसर नरेश महाजन निरगुन तथा विधान सभा चुनाव में बनाए गए नोडल अधिकारी मौजूद थे।