शहर के मिशन रोड स्थित ग्रीन हेवन कॉलोनी में बीती रात को चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और घर से करीब दो लाख कैश, 5 लाख के गहने तथा दो क्रेडिट कार्ड लेकर फुर्र हो गए।
चोरों के हौसले कितने बुलंद थे कि उन्होंने चोरी करने वाले घर को निशाना बनाने के लिए साथ लगते एक पुलिस डीएसपी के घर की छत सहारा लिया। वह डीएसपी के घर से होते हुए फाइनांसर के घर पहुंचे तथा वहां से लाखों रुपये का कैश व नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार वालों को चोरी
का पता मंगलवार दोपहर उस समय चला जब वह जम्मू से वापस पठानकोट अपने घर आए। इस संबंध में घर के मालिक रमन महाजन ने बताया कि वह फाइनांसर है तथा बीते दिन उनकी सास का निधन हो गया था, जिस कारण वह अपने पूरे परिवार के साथ जम्मू गए थे।
आज जब वह दोपहर करीब 12 बजे घर पंहुचे तो देखा कि घर के दरवाजे के लॉक टूटे हुए थे, जबकि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखी दो लाख की नकदी, क्रेडिट कार्ड तथा 5 लाख के गहने गायब गायब थे। रमन ने बताया कि चोरों ने घर के एक एक कमरे में जाकर पूरी छानबीन की है, क्योंकि प्रत्येक कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।
SOURCE: goo.gl/4s4rny