एसएसपी से मिला शिष्टमंडल
ऑल इंडिया राहुल गांधी ब्रिगेड के यूथ कांग्रेस स्टेट सेक्रेटरी डॉ. विक्की कत्था के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल पठानकोट एसएसपी निलांबरी विजय जगदले से मिला। इस मौके पर शिष्टमंडल ने एसएसपी का जिला में बतौर एसएसपी कार्यभार संभालने पर बुक्के भेंट कर स्वागत किया और जिला की समस्याओं संबंधी अवगत करवाया। इस मौके पर बिट्टू खान, राकेश कुमार, पंकज बैंस आदि मौजूद थे।