कम पढ़े-लिखे व्यापारियों के लिए आफ्त बनी जीएसटी ऑनलाइन प्रक्रिया

कम पढ़े-लिखे व्यापारियों के लिए आफ्त बनी जीएसटी ऑनलाइन प्रक्रिया
केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2017 से जीएसटी लागू कर दिए जाने के बाद सभी व्यापारियों के लिए सेल टैक्स विभाग ने जीएसटी नंबर लेना लागू कर दिया है, लेकिन ये ऑनलाइन प्रकिया अनपढ़ व्यापारियों के लिए आफत बन गई है। इस परेशानी का खुलासा व्यापार मंडल पठानकोट द्वारा प्रधान भारत महाजन के नेतृत्व में आयोजित बैठक में हुआ। इस मौके पर प्रधान भारत महाजन ने कहा कि शहर में ऐसे व्यापारी भी हैं जो अधिक पढ़े-लिखे न होने के कारण इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए बेहद मुश्किल में पडे़ हुए हैं, परंतु इस बात का फायदा सीए, एडवोकेट, एकाउंटेंट खूब उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में व्यापारियों का जो दुखड़ा सुनने को मिला है, उस जानकारी के अनुसार पता चला है कि ऐसे दुकानदारों से 3 से 5 हजार रुपये तक की मांग की जा रही है, जो कि बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के व्यापारियों को अभी तक विभाग ने पासवर्ड तक जारी नहीं किए है।

विभाग को चाहिए कि इस संदर्भ में व्यापारियों को जागरूक करने के लिए कैंप लगाए जाएं, ताकि दुकानदारों को उनके हाथों से लूटने से बचाया जा सके। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री एलआर सोढी, पंजाब सचिव सुनील महाजन, चेयरमैन राजेश शर्मा, महासचिव अमित नैयर, कैशियर कुलदीप ¨सह व पीआरओ विकास विग, चाचा वेद प्रकाश ने संयुक्त रूप में कहा कि सेल टैक्स को विभाग को तुंरत इस संबंध में कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर वेद प्रकाश, रमेश अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, रमन हांडा, राजेंद्र मेहता, राजेश पुरी, संजीव गुप्ता, अश्विनी, राजीव सोनी, राजीव सेठ, दविंद्र ¨मटू के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी थे।
SOURCE: goo.gl/ygukpf


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *