लेफ्टी इलेवन ने सधू इलेवन को 57 रनों से दी मात

लेफ्टी इलेवन ने सधू इलेवन को 57 रनों से दी मात
एसडी स्कूल ग्राउंड में ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब की ओर से करवाए जा रहे 38वें ओपन पंजाब क्रिसमिस टूर्नामेंट के पांचवें दिन लेफ्टी इलेवन व ¨सधू इलेवन के बीच मैच खेला गया। ¨सधू इलेवन को 57 रनों से पटकनी देते हुए लेफ्टी इलेवन ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। पांचवें दिन विकास गुप्ता व रजनीश ¨मटा ने अंपायर की भूमिका निभाई। पांचवें दिन.
लेफ्टी इलेवन के आल राउंडर खिलाड़ी कुणाल उर्फ शैंकी ने टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक बनाया।

इससे पूर्व पाचवें दिन की खेल का शुभारंभ शहर के प्रसिद्व आर्चीटेक्ट भारत भूषण व अरमान शर्मा मुख्य मेहमान के रुप में पहुंचे। दोनों ने खिलाडियों को खेलों की और अधिक से अधिक ध्यान देने के साथ-साथ युवाओं को अपील की कि वह नशों का त्याग कर खेलों की और आकर्षित हों।

क्लब के आजीवन प्रधान इंद्रजीत गुप्ता व मीडिया प्रभारी संजय सरीन ने बताया कि लेफटी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेफटी इलेवन ने निर्धारित बीस ओवरों में 167 रन बनाए। टीम के हरफनमोला खिलाड़ी कुणाल शैंकी ने 37 गेंदों पर 63 रन बनाए। जिसमें तीन छक्के व छह चौक शामिल हैं। इसके अलावा ¨सधू इलेवन के पांच बहुमूल्य झटके जिसकी बदौलत उन्हें मौन आफ दी मैच से नवाजा गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ¨सधू इलेवन की पूरी टीम 18 ओवरों में ही 110 रनों पर आल आउट हो गई। इस मौके पर मीडिया इंचार्ज संजीव सरीन, विजय पासी, एमपी गुप्ता, आरएल सोनी, केवल शर्मा, अर¨वद मुन्ना, तरसेम धीमान, अमन मुन्ना व राकेश भट्टी आदि मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/15maB6


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *