चार गांवों को कंडी में शामिल करने का नोटिफिकेशन नहीं हुआ जारी प्रदर्शन
घरोटा समेत चार गांवो का चक्क कंडी से कंडी में शामिल करने के एलान के उपरांत नोटिफिकेशन न होने से खफा लोगों ने राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। हलका इंचार्ज बलवीर फतेहपुरिया विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द नोटिफिकेशन न हुआ तो वे जन जागरण अभियान चलाकर इस संघर्ष को और तेज करेंगे। राकेश कुमार ने कहा कि घरोटा अति पिछड़ा क्षेत्र है जो चक्क कंडी में आता है। मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल घरोटा रैली और कानवां संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान घरोटा, गडमल, नाला और चौहान को कंडी एरिया में शामिल करने का एलान कर चुके हैं। फतेहपुरिया ने कहा कि घरोटा रैली को हुए 16 वर्ष और कानवां संगत दर्शन को हुए 2 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अब तक नोटिफकेशन जारी न हो पाने से क्षेत्रवासी कंडी एरिया सुविधा से वंचित हैं। किसान वर्ग के अतिरिक्त युवाओं को भर्ती में मिलती रियायत का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होने प्रशासन से पुरजोर मांग कर घरोटा समेत 4 गांवों को कंडी एरिया में शामिल करने का नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है। इस मौके पर बख्शीस ¨सह, अश्विनी कुमार, गौतम ¨सह, जो¨गद्र पाल, जय ¨सह, बूटा राम आदि उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/gPYdvH
चार गांवों को कंडी शामिल, चार गांवों को कंडी शामिल पठानकोट, पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot