हिमाचल-जेएंडके से नहीं रहे रिटेलर

हिमाचल-जेएंडके से नहीं रहे रिटेलर, 8 दिन में 75% गिरा कारोबार

करंसी एक्सचेंज में देरी से खरीदारी प्रभावित : कारोबारी

पिछले8 दिन से चल रही करंसी की अदला-बदली के लिए बैंक और एटीएम पर लोगों की लाइनें लगी हैं, नोटबंदी का पठानकोट के 75 फीसदी कारोबार पर असर पड़ा है। जिले कारोबार में आॅटो मोबाइल और ट्रांसपोर्ट की 40 फीसदी हिस्सेदारी है। क्रशर इंडस्ट्री को जाने वाले ट्रकों की डिमांड बढ़ रही है।

4500 रुपए में जाने वाला ट्रांसपोर्ट का ट्रक अब नोटबंदी के चलते बुक ही नहीं हो पा रहा। इसी तरह से 25 फीसदी हिस्सेदारी में चल रहा हौजरी कारोबार बंद पड़ा है। शहर के रिटेलर के साथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, जसूर और जेएंडके के कठुआ, सांबा, बसोहली से रिटेल कारोबार पर डिपेंड है, लेकिन बैंकों से 500 और 1000 के नोट बंद होने से रिटेलर नहीं रहे हैं।

इसी तरह से बैंक से मिलने वाले 4500 रुपए के 100 के नोट बचाकर रखने के चलते लोग बाहर खाना खाने से परहेज कर रहे हैं। इससे डल्हौजी रोड पर खाने-पीने की रेहड़ियों पर काम आधा रह गया है। उधर, बैंकों और एटीएम के बाहर बुधवार को भी लाइनें लगी रहीं।

एसबीआई ढांगू रोड | कैशनिकलवाने का फार्म लिए लाइन में खड़े लोग थक-हारकर नीचे बैठ गए। बैंक में 8वें दिन भी काफी रश रहा।

जिले के बैंकों में नहीं पहुंची स्याही

सरकारकी ओर से नोट बदलवाने वालों के स्याही लगाकर चिन्हित करने की घोषणा की गई थी, लेकिन जिले के बैंकों और डाक घरों में स्याही पहुंची ही नहीं। इसके चलते बिना स्याही लगाए प्रूफ लेकर ही नोट बदले गए।

डाकघरोंकी 32 ब्रांचों में बांटे 20 लाख

मुख्यडाकघर की पोस्टर मास्टर वीरता दत्ता ने बताया कि 32 ब्रांचों में साढ़े 62-62 हजार रुपए बांटे गए हैं। 4 हजार के हिसाब से 14 लोगों को ही एक ब्रांच से भुगतान हो सकता है, जबकि लाइन में 300 से ज्यादा लोग लगे हैं।

हिंदू बैंक में एक्सचेंज किए जा रहे नोट:चेयरमैन रमेश शर्मा

दीहिंदू को-आपरेटिव अर्बन बैंक के चेयरमैन रमेश शर्मा ने बताया कि बैंक में 500-1000 के नोट चेंज किए जा रही है। पैसे जमा कराने के साथ नोट एक्सचेंज कराने की सुविधा भी बैंक में मौजूद है। रिजर्व बैंक की हिदायतों के मुताबिक लोगों को सुविधा दी जा रही है। लोग किसी प्रकार के भ्रम में आएं।

पिछले सात दिन में उनका काम 50 फीसदी तक कम हुआ है, अब मुश्किल से दोपहर में खाना खाने वाले 3 से 4 लोग ही आते हैं। -राकेशकुमार, ढाबा मालिक।

सरकार के फैसले से जिले में 75 फीसदी कारोबार ठप पड़ा है, लोग बैंक से करंसी एक्सचेंज कराने में लगे हैं, तो खरीददारी कैसे करेंगे। -एलआरसोढी, प्रदेश सचिव, व्यापार मंडल।

SOURCE: goo.gl/t9B34V


हिमाचल-जेएंडके से नहीं रहे रिटेलर, हिमाचल-जेएंडके से नहीं रहे रिटेलर पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot, pathankot retailers, retailers loss

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *