लोग बोले मोदी का फैसला ठीक पर शादी समारोह कहां से करें

लोग बोले-मोदी का फैसला तो ठीक पर शादी-समारोह में कहां से करें खर्च

500और 1000 के नोट अवैध घोषित किए जाने की घोषणा के बाद नोट बदलवाने के लिए चौथे दिन रविवार को भी लोग बैंक और डाकघरों में लाइनों में खड़े रहे। वहीं, मैरिज सीजन के चलते लोगाें की परेशानी और बढ़ गई है। भास्कर ने इस बाबत शादी समारोह वाले लोगों से बात की तो उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा का फैसला तो ठीक है, लेकिन समारोह के लिए मजबूरन उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे मांगने पड़ रहे हैं।

चौथे दिन बैंक-डाकघरों का समय 4 बजे होने के चलते लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं और लोगों को अपने ही सेविंग किए रुपए लेने के लिए काम-धाम छोड़ना पड़ा। लोग बैंकों के बाहर लाइन में लगे खाना और पानी मंगवा रहे हैं। करंसी की शाॅर्टेज के चलते शहर के एटीएम पूरी तरह खाली हो गए हैं। 14 अक्टूबर को गुरु पर्व की छुट्टी के चलते बैंक और पोस्ट आफिस बंद होने से लोगों की दिक्कत बढ़ सकती है।

उधर, जिला लीड बैंक के मैनेजर राजेश गुप्ता का कहना है कि चौथे दिन भी जिले के 146 बैंकों में हजारोंग्राहक करंसी चेंज करवाने आए, हर कोई अपना काम पहले करवाने के चक्कर में रहता है, जिस कारण बैंक कर्मचारी परेशान हो जाते हैं। सरकार ने नोट चेंज करवाने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया है। ग्राहकों को संयम बरतना चहिए।

पठानकोट| अंगूरावालाबाग स्थित मोहल्ला शक्ति नगर निवासी बलदेव सिंह ने कहा कि 500 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद उनके मोबाइल पर वैलेंस शो होकर 8 लाख रुपए निकलवाने के मैसेज रहे हैं। जबकि, उसका बैंक में 15 वर्ष पुराना अकाउंट है, उस अकाउंट में उसके 500 रुपए पड़े होंगे, उसके बाद से खाता नहीं देखा। शायद खाता बंद भी हो गया होे। बलदेव सिंह ने बताया कि मैसज में अलग-अलग अकाउंट नंबरों से पैसे निकालने जमा करवाने संबंधी मैसेज रहे हैं। उसने बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत की है। उधर, बैंक मैनेजर ने कहा कि इस नंबर पर बैंक कोई मैसेज नहीं भेज रहा। हो सकता है हैकर जाली अकाउंट बनाकर हेराफेरी करने में लगे हैं। ऐसे मैसेज से गुमराह नहीं होना चाहिए।

व्यापार मंडल के जिला चेयरमैन राजेश शर्मा

मॉडल टाउन निवासी डॉ. नवनीत पुंज का कहना है कि उन्होंने बेटे की मेडिकल साइंस कोर्स में एडमिशन के बाद फीस के लिए करीब सवा लाख की राशि जुटाकर रखी थी, अब मजबूरन उन्हें यह राशि जमा करानी पड़ रही है। लेकिन, उन्हें डर भी है कि कहीं फीस जमा कराने के मौके पर पैसे इंस्टीट्यूट में पैसे जमा करवा पाए तो उनके बेटे के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। उनका कहना है कि अस्पतालों और पेट्रोल पंपों की तर्ज पर एजूकेशन इंस्टीट्यूट में भी 500 1000 के नोट मान्य होने चाहिए। वहीं, शहर से बाहर चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में भी लोगों ने प्रोग्राम तय रखे हैं। चर्चा है कि जिन बड़े घरानों में शादियां हैं, उन्होंने प्रोग्रामों के लिए बड़े नोट निकाल कर रखे हुए हैं। लेकिन, अचानक 500 1000 नोट बंद की घोषणा के बाद उनकी चिंता में पड़ गए कि वे प्रोग्राम कैसे पूरा करवा पाएंगे।

व्यापार मंडल के जिला चेयरमैन राजेश शर्मा की बेटी की शादी 16 नवंबर को है। वे कहते हैं कि शादी में वेंडर, बाजार से शापिंग, टेंट हाउस, खाने-पीने के सामान की खरीददारी, शादी में शगुन का काम अन्य कामों के लिए पैसे रखे थे। 8 नवंबर की रात जैसे ही 500-1000 के नोट बंद करने की खबर सुनी तो कुछ समय के लिए सोच में पड़ गए। राजेश का कहना है कि शहर में शादी समारोह के लिए संकट पैदा हो गया है। अब वे दोस्तों से से पैसे लेकर शादी का इंतजाम कर रहे हैं।

शहर में एसबीआई की डल्हौजी रोड ब्रांच के बाहर बैंक से पैसे लेने और जमा कराने के लिए सुबह से ही लाइनों में लगे लोगों के लिए चाय-पानी का इंतजाम भी करने वाले आगे आए। कांग्रेस नेता कार्तिक वडैहरा, यूथ नेता योगेश पाल सन्नी ने लाइनों में लगे लोगों को कोल्ड ड्रिंक्स और बिस्कुट सर्व किया।

SOURCE: goo.gl/l85uAO


लोग बोले मोदी का फैसला ठीक, लोग बोले मोदी का फैसला ठीक पठानकोट, पठानकोट, today breaking news, india today breaking news, latest news, state news, latest news in india, pathankot news, latest news on pathankot ,news on pathankot , pathankot city news, breaking news of pathankot

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *