नगरनिगम द्वारा मोहल्ला शंकरनगर (भदरोआ) में लगे ट्यूबवेल पर 2 लाख रुपए की लागत से 40 हाउस पावर की सबमर्सिबल नई मोटर भी लगाई, लेकिन तब भी लोगों के घर पानी नहीं पहुंच रहा। पानी की सप्लाई पहुंचने से मोहल्ला शंकरनगर, कृष्णा नगर, रामनगर समेत आधा दर्जन मोहल्लों के लोग परेशान हंै। मोहल्ला शंकरनगर में लगे टयूबवेल पर बड़ी मोटर लगाने की बार-बार मांग के बाद नगर निगम ने दो दिन पहले ही नई मोटर खरीद कर लगवाई थी।
मोहल्ला वासी सुभाष कुमार, विनय, रमेश कुमार, विक्की, योगेश, आशु, जतिन आदि का कहना है कि मोहल्ले में पानी की किल्लत को लेकर नगर निगम से बार-बार रिक्वेस्ट करने के बाद जब मोटर चेंज हुई तो पानी की सप्लाई ही घरों में नहीं पहुंची। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि ट्यूबवेल पर 50 हाउस पावर की मोटर डलवाई जाए, ताकि मोहल्ले के प्रत्येक घर में पानी की सप्लाई पहुंच सके। कई दिन से वे दूसरी जगहों से पानी ला रहे हैं।
आरोप-पानी की समस्या पर गंभीर नहीं निगम
मोहल्लाशंकरनगर, कृष्णा नगर, रामनगर समेत आधा दर्जन मोहल्लों के लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर नगर निगम के आला अफसर मेयर गंभीर नहीं हैं। चुनाव के वक्त तो हर प्रकार की समस्या दूर करने के वायदे किए जाते हैं, लेकिन वे हकीकत में किनारा कर जाते हैं।
मोहल्ला शंकर नगर में नई मोटर लगाने के बाद पुरानी मोटर लगाते कर्मी।
पार्षद नीना के पति बोले-जालंधर से मंगवाई मोटर
उधरवार्ड पार्षद नीना के पति संजीव अली का कहना है कि मोहल्ले में लोगों के घर पानी की सप्लाई पहुंचने को लेकर निगम अधिकारियों को अवगत करवा दिया था। फिलहाल सोमवार शाम को 41 हाउस पावर की मोटर डलवा कर पानी की सप्लाई पहुंचाई जा रही है। 2-3 दिनों में जालंधर से बड़ी नई मोटर जाएगी। मोहल्ले में पानी की समस्या को दूर करवाया जा रहा है। मोहल्ले में साफ पानी मुहैया कराने के लिए निगम प्रयासरत है।
तीसरे दिन मोटर को फिर खुलवाया गया
दोदिनों से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होने से तीसरे दिन सोमवार को नगर निगम ने फिर से नई मोटर को बदलवा पुरानी डलवाई गई है। नगर निगम कर्मियों का तर्क है कि टयूबवेल पर 50 हाउस पावर की मोटर लगनी चाहिए, तभी ही 3 हजार घरो में पानी की सप्लाई पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 40 सबमर्सिबल की मोटर में टैंक वाला पंप आने से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंची। मोटर को चेंज करवाने के लिए भेजा है।
SOURCE: goo.gl/dhn1Vb