पठानकोट| जिलापठानकोट लेक्चरर यूनियन की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ. ताज सिंह तोमर की अध्यक्षता में की गई। इसमें यूनियन की मांगों संबंधी विचार-विमर्श किया गया और मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिला अध्यक्ष ताज सिंह ने कहा कि नए एसीआर प्रफोरमा को बदलना, मेडिकल छुट्टी को पुराने सिस्टम अनुसार रहने देना, लेक्चरर को पदोन्नति में 75 प्रतिशत कोटा करना, लेक्चरर को प्रेक्टिकल भत्ता देना आदि यूनियन की मुख्य मांगें हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के सुस्त रवैये के चलते लेक्चरर को एसीआर नहीं मिली जिस कारण वे परेशान हैं। इस अवसर पर राकेश गुप्ता, सोमराज सैनी, इन्द्रजीत शर्मा, ब्रिज मोहन, संतोष कुमारी, सुमन शर्मा, मीरा शर्मा, मनोज कुमार, रमा गुप्ता भी उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/uv5ZND