पठानकोट | ढाकीरोड ब्रहमा शैल के पास जगराता करवाया गया। इसमें वार्ड 20 के पार्षद योगेश ठाकुर विशेष रूप से पहुंचे और जगराते का शुभारंभ किया। गायक बब्बू खानपुरिया ने भजनों से मंत्रमुग्ध किया। सदस्यों ने मुख्यातिथि योगेश को माता की चुनरी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां प्रधान शम्मी, अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के जिला सीनियर प्रधान बूटा पहलवान, सन्नी, सुनील, राजन, अर्जुन, लवली, नीरज, अमित, अजय, मुनीष, सोनू, सचिन भी मौजूद रहे।
SOURCE: goo.gl/XExozg