पठानकोट |महिला कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे सेंटर में प्रेजिडेंट उषा मेहरा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर लड़कियों ने देशभक्ति के गीत गाकर आजादी की खुशी जाहिर की। उसके बाद लड़कियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। समिति ने 15 अगस्त की सबको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मीरा, काजल, शिवानी, आयु, रजनी भी मौजूद रहे।
SOURCE: goo.gl/nz5ove