बरसात से पहले प्रशासन ने नहीं किए इंतजाम: दविंद्र

सुजानपुरविस हलका के वरिष्ठ नेता एवं पीपीसीसी सचिव ठाकुर दविंद्र सिंह दर्शी ने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए होते तो गांवों और शहर में लोगों का भारी नुकसान होता। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गांवों में बने नालों की सफाई सही ढंग से होने और कब्जे होने के कारण सिकुड़ गए हैं। नगर कौंसिल, सुजानपुर में वर्षों से नालों की सफाई नहीं होने के कारण पानी लोगों के घरो में घुस गया। इससे लोगों का नुकसान हुआ है। गलियां, बाजार, तालाब गए।

इसी तरह सुजानपुर के गांवों का भी यही हाल हुआ। कई गांवों का मेन सड़क से संपर्क टूट गया। छोटेपुर, गंदला लाहड़ी मार्ग और पुल क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने अभी तक इनकी मरम्मत भी नहीं करवाई। ठाकुर दर्शी ने प्रशासन से मांग की कि सभी गांवों और शहर के नालों की तुरंत सफाई करवाई जाए, ताकि दोबारा लोगों परेशान होना पड़े। इसके अलावा नालों के किनारों से कब्जे हटवाए जाएं और उनकी तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि पानी की निकासी हो सके।

दविंद्र दर्शी।

SOURCE: goo.gl/rFQv5i

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *