कांग्रेससेवा दल की ओर से डिस्ट्रिक्ट चीफ आईएस गुलाटी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 43 में बैठक की गई। इसमें सुरिंद्र कुमार और यूथ प्रधान विजय कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान चमन लाल को वार्ड नंबर 43 का प्रधान नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रधान चमन लाल ने कहा कि वह पार्टी की सेवा के लिए दिन-रात तैयार हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत हैं। डिस्ट्रिक्ट चीफ आईएस गुलाटी ने कहा कि सेवा दल कांग्रेस की रीड़ की हड्डी है और 2017 के चुनावों में सेवा दल अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है। बादल सरकार ने लोगों को सिवाए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर रितू मेहरा, रमेश कुमार भी मौजूद थे।
चमन का सम्मान करते आईएस गुलाटी।
चमन लाल को वार्ड 43 का प्रधान नियुक्त किया
SOURCE: goo.gl/J7BI18