स्टूडेंट्स ने पौधों की संभाल का लिया प्रण

इसकी अध्यक्षता सोसायटी प्रधान विजय पासी ने की। स्कूल प्रिंसिपल मंजीत मल्ल विशेष रूप से पहुंचे। सोसायटी की ओर से स्कूल प्रांगण में 25 औषधीय पौधे लगाए गए जिसमें नीम, अशोक, अर्जुन, अमरूद आदि शामिल थे। प्रिंसिपल मंजीत मल्ल ने सोसायटी का धन्यवाद किया तथा कहा कि इन पौधों से स्कूल का वातावरण स्वच्छ होगा। वहीं प्रधान विजय पासी ने भास्कर की मुहिम की सराहना करते कहा कि पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पौधों की संभाल के लिए बच्चों ने प्रण भी लिया। इस अवसर पर राजीव खोसला, अवतार अबरोल, आरके खन्ना, त्रिलोक नंदा, अशवनी काला, स्कूली स्टाफ बच्चे भी उपस्थित थे।

भास्कर की मुिहम के तहक बच्चों और सोसायटी सदस्यों ने 25 औषधीय पौधे लगाए।

SOURCE: goo.gl/t5BkrF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *