पठानकोट | मुख्यखेतीबाड़ी अफसर डॉ. हरिन्द्र सिंह बैंस ने कहा कि पठानकोट जिले से संबंधित बैबसाइट बनाई जा रही है। जिसमें सब्जियों, दालों, बासमती उत्पादकों की सूची अपलोड कर दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य खपतकारों को किसानों से जोडऩा है ताकि खपतकारों को सही कीमत पर उच्चस्तरीय खेती सामग्री मुहैया करवाई जा सके।
SOURCE: goo.gl/Oxln8p