व्यापारमंडल पठानकोट की ओर से अध्यक्ष भारत महाजन की अध्यक्षता में डलहौजी रोड स्थित होटल में जनरल बॉडी मीटिंग की गई। अध्यक्ष भारत महाजन, महासचिव अमित नैय्यर और चेयरमैन राजेश शर्मा ने कहा कि जीएसटी में नए लागू किए जा रहे कानून व्यापारियों के हित में होकर उनकी समस्याओं को और बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि पहले कानून के मुताबिक अगर कोई व्यापारी गलती करता है तो उस पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना किया जाता है, परंतु जीएसटी के लागू होने के बाद गलती करने वाले व्यापारी पर जुर्माना करके उसे सीधे सजा दिए जाने का प्रवाधना है। इसके साथ ही किसी भी इंडस्ट्री में अगर कोई कर्मचारी गलती करता है, तो उसकी सजा भी इंडस्ट्री के मालिक को देने का कानून बनाया गया है जिसका वह पूरी तरह विरोध करते हैं। अध्यक्ष भारत महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि डीलर अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में ही कारोबार करें, कि किसी दूसरे डीलर के कारोबारी क्षेत्र में जाकर अपना माल बेचें। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के सहयोग के साथ ही व्यापारी अपना सही तरीके से कारोबार कर पाएंगे तथा इससे उनकी एकजुटता भी बनी रहेगी।
व्यापार मंडल पठानकोट की जनरल बाडी मीटिंग में अध्यक्ष भारत महाजन और अन्य व्यापारियों ने नए कानून का विरोध किया।
भारत महाजन ने कहा कि जीएसटी में नए कानून पर रोक लगाने के लिए 9 अगस्त को दिल्ली में होने वाली व्यापार मंडल की बैठक में पठानकोट से व्यापारियों का शिष्टमंडल भी हिस्सा लेगा तथा सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएगा। इस मौके पर चेयरमैन राजेश शर्मा, महासचिव अमित नैय्यर, कैशियर कुलदीप सिंह, पीआरओ विकास विग, संगठन मंत्री एलआर सोढी, सुधीर महाजन, राजेश पुरी, रामपाल भंडारी, अश्वनी बजाज, रमन हांडा, करण कुंद्रा, जीएस सेठी, अश्वनी महाजन आशु, अजय सोनी, राजू महाजन, राकेश महाजन, राजिंद्र महाजन, विक्की वर्मा, दविन्द्र मिंटू, सुनील महाजन गोगी, अतुल महाजन, बलजीत महाजन, राजेश, राकेश भी मौजूद रहे।
कहा-इंडस्ट्री में कर्मी की गलती पर सजा मालिक को देने का कानून गलत
SOURCE: goo.gl/4vkskP