पठानकोट | युवाओंको हृष्ट पुष्ट बनाने और नशे से दूर करने के मकसद से वर्षों से बंद अखाड़े का शुभारंभ करने के लिए बुधवार को भगवान वाल्मीकि बगीची आश्रम की ओर से पटेल चौक में एक कार्यक्रम करवाया गया। इसकी अध्यक्षता अखाड़े के कोच तीर्थ सिंह ने की। कार्यक्रम में भारतीय अंबेडकर सेना के प्रदेश चेयरमैन ज्योति पाल मुख्यरूप से पहुंचे और अखाड़े का शुभारंभ किया। ज्योति पाल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए और आने वाली पीढ़ी को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से इस अखाड़े को पुन: शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अखाड़ा शहर का सबसे पुराना अखाड़ा है। इस मौके पर सूरज पहलवान, पुनीत पहलवान, सन्नी पहलवान, अतुल पहलवान, सुनील पहलवान बबल पहलवान उपस्थित थे।
SOURCE: goo.gl/acOzHJ