पठानकोट | मेलादेवी कालरा स्कूल में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीदों के सम्मान में ब्राह्मण सभा पठानकोट द्वारा राष्ट्रीय समारोह में पठानकोट के कलाकारों ने खूब रंग जमाया। थर्ड आई कल्चरल स्कूल की नृत्यांगणा समृति शर्मा ने अपने स्टूडेंट के साथ शहीद गरूड़ कमांडो कारपोरल गुरसेवक सिंह की पारिवारिक लाइफ के बारे कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। भावभीनी प्रस्तुति से हाल में उपस्थित हर व्यक्ति की आंख भर आई।
SOURCE: goo.gl/LpwBi9