पंजाबके ग्रामीण विकास पंचायत विभाग के मनरेगा कर्मचारियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रधान जगबीर सिंह परविन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने 1300 कर्मचारियों की भर्ती 9 वर्ष पहले की थी, इन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह ही अखबारों में विज्ञापन निकाली आईएएस स्तर पर इंटरव्यु लेकर, लिखित टेस्ट लेकर, मैरिट बनाकर नियुक्त किया गया था। लेकिन फिर भी सरकार नियमित भर्ती करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि 2011 में विस चुनावों से पहले पंचायत मंत्री रणजीत सिंह ने कहा था कि पुन: सरकार बनने पर कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन करीब 4 साल के बाद भी सरकार टालमटोल कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज अधिकतर कार्य मनरेगा के तहत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें नियमित किया गया, तो वह संघर्ष जारी रखेंगे। प्रदर्शन में रिंपल कुमार, भारत, भारत सिंह, मुनीश, विजय, राजेश, मुकेश, निमी, निशा, सिवानी, वरिन्द्र सिंह, सन्नी, मेजर, कमरजीत आदि उपस्थित थे।
मनरेगा कर्मचारियों ने रेगुलर करने की मांग को लेकर 10वें दिन भी धरना दिया।
SOURCE: goo.gl/ylYcFs