एनआरएमयूकी ओर से गेट रैली शाखा प्रधान नरिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में की गई। इसमें एनआरएमयू के डिवीजनल प्रधान कामरेड शिव दत्त विशेष तौर पर पहुंचे। शिव दत्त ने कहा कि 11 जुलाई को हड़ताल नहीं होगी। सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसने रेलकर्मियों से 4 महीने का समय मांगा है, लेकिन सरकार इस गलतफहमी रहे कि हडताल कैंसिल हो गई है, बल्कि कुछ दिनों के लिए स्थगित की है। उन्होंने बताया कि नेशनल ज्वायंट कमेटी आफ एक्शन के बैनर तले 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की हडताल अभी पूरी तरह से टली नहीं है। मंडल सचिव कामरेड अश्वनी कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की और से सातवें वेतन आयोग में सुधार के लिए गठित कमेटी उचित फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी, परंतु बीते कल हाईकमान से आदेश मिलने के बाद इसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
इस मौके पर दीपक गुप्ता, लखबीर सिंह, नरेन्द्र बिटटू, परमजीत सैनी, अशोक कुमार, जसविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाल, राजिन्द्र कुमार, तरसेम लाल, रोहित कुमार राज कुमार आदि थे।
गेट रैली के दौरान जानकारी देते एनआरएमयू के सदस्य।
SOURCE: goo.gl/LeIM3f