डल्हौजी रोड: आधा दर्जन युवकों ने एक युवक का सिर फोड़ा

पठानकोट| रातको बाइक पर मुक्का क्यों मारा, इतनी बात पूछने पर वीरवार को डल्हौजी रोड पर आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर लोहे की तेजधार चीज से हमला कर सिर फोड़ डाला। हमलावर मौके से भाग निकले। लहूलुहान अमित निवासी मोहल्ला रामपुरा के सिर पर पांच टांके लगे हैं। अमित ने सिविल अस्पताल से मेडिकल कटवा इसकी शिकायत थाना डिवीजन नं.1 में की है। अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सैली रोड स्थित एक प्राइवेट एजेंसी में काम करता है। बुधवार रात को एक युवक ने उसकी बाइक पर जोर से मुक्का मारा। पूछने पर उसे डल्हौजी रोड पर घेर लिया और हाथापाई करने लगे। इस दौरान उन युवकों ने उसके सिर पर लोहे की तेजधार चीज से हमला कर दिया और जब स्थानीय लोग इक्ट्‌ठा हुए तो हमलावर मौके से भाग निकले। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।

SOURCE: goo.gl/ce2Ygz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *