सिविल सर्जन के निर्देश के बाद भी ठीक नहीं हुए एसी

सिविलसर्जन डाॅ. नरेश कांसरा के निर्देश के बावजूद इमरजेंसी में बंद पड़े एसी ठीक नहीं हो पाए है। बता दें कि बीते 30 जून को सिविल सर्जन ने राउंड कर प्रबंधन को बंद पड़े 6 एसी ठीक करवाने को कहा था। वहीं, ड्रैसिंग रूम के अंदर और बाहर 4 एसी लगवाने की बात भी कही थी, लेकिन 5 दिन बीतने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन बंद पड़े एसी ठीक नहीं करवा पाया। जिससे इमरजेंसी में भर्ती मरीजों तीमारदारों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में सिविल सर्जन रूम में 2, एसएमओ रूम में एक एसी लगा है। वहीं, एक सीनियर फार्मासिस्ट के रूम तक में भी एसी लगा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इमरजेंसी में एसी चलाने से वहां भर्ती मरीज दूसरे वार्डों में शिफ्ट नहीं होते, ऐसे में अस्पताल प्रबंधन इन्हें ठीक नहीं करवा रहा। उधर, सिविल सर्जन डा. नरेश कांसरा का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को बंद पड़े एसी को चलवाने के लिए कहा था, इस बाबत प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी।

SOURCE: goo.gl/UKTlp8

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *