गांवखदावर में खोले गए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज में प्राइवेट कालेज जैसी फीस होने के विरोध में लोगों ने कांग्रेसी नेता साहिब सिंह साबा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस मौके पर साहिब सिंह साबा ने कहा कि चुनाव पूर्व वादा किया था कि सुजानपुर की जनता को सरकारी कालेज की सुविधा दी जाएगी, जबकि यहां पर बिल्डिंग तो सरकार की ओर से बनाई गई है, जबकि इसे यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए दे दिया गया है यहां पर प्राइवेट कालेजों की तरह है आर्ट्स के बच्चों से 6900 रुपए, साइंस के बच्चों से 8100 रुपए तथा काॅमर्स के बच्चों से 9300 रुपए दो समेस्टर की फीस ली जानी है। वहीं, इसके अलावा रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन परीक्षा फीस अलग से देनी होगी, जबकि दूसरी तरफ सरकारी कालेज में प्रति समेस्टर 800 रुपए फीस है। ऐसे में इस कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को भी प्राइवेट कालेजों की तरह की फीस भरनी पड़ेगी। जबकि क्षेत्र की जनता से वादा सरकारी कालेज का किया गया था। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ही कालेज खोलना था, तो इस प्रकार के कालेज सुजानपुर, पठानकोट आसपास के क्षेत्र में पहले से ही चल रहे हैं। ऐसे में इस कालेज का लोगों को क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विधायक ने राजनीतिक फायदे की मंशा से इस कालेज को सरकारी कालेज के रूप में प्रचार कर शुरू करवाया है, जबकि हकीकत में यह सरकारी बिल्डिंग में यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जाने वाला कालेज है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब इस सरकार की सच्चाई काे समझ चुकी है। इस सरकार ने गरीब कमजोर लोगों के लिए कुछ नहीं किया। वहीं, सरकारी कालेज के नाम पर भी जनता को भ्रमित किया है। इस मौके पर बलवीर सिंह, महिन्द्र सैनी, कौशल सिंह ,बलदेव सिंह, रघुविन्द्र ठाकुर, जसपाल कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, शोभा रानी, संतोष कुमारी, आशा रानी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।
खदावर में कालेज के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कांग्रेसी नेता साहिब सिंह साबा अन्य।
SOURCE: goo.gl/MvYEhH