मनिकर्ण से लौट रही कार ब्यास में गिरी, शहर की फैमिली समेत 7 बहे

चंडीगढ़-मनालीनेशनल हाईवे पर औट के समीप शनि मंदिर के पास एक नैनो कार सामने से रही फोर्ड से टकराकर ब्यास में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार बच्ची समेत 7 लोग पानी में बह गए और एक युवक छिटक कर बाहर निकल आया, जिसे लोगों ने बचा लिया।

हादसे का शिकार हुए 7 लोगों में डेढ़ माह की बच्ची और दंपती पठानकोट के रहने वाले थे। कार में पठानकोट के टैक्सी चालक मोनू (22), प|ी पूजा (21), डेढ़ महीने की बेटी सहित, मोनू की सास, मासी सास, साली 2 साले सवार थे। जिनमे चूनी लाल छिटककर बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। मोनू की डेढ़ महीने की बेटी जिसका अभी तक नाम नहीं रखा था, उसे माथा टिकाने के लिए मणिकरण सहिब गए थे कि रास्ते में कार पंडोह डैम के पास औट (मडी) में ब्यास नदी में गिर गई।

मोनू अपने परिवार सहित पठानकोट में रहता था, जबकि उसकी ससुराल फैमिली हिमाचल के ही निवासी थे। मोनू की मां पिंकी नेे बताया कि रविवार रात उसके छोटे बेटे का फोन आया कि बड़े भाई की कार नदी में गिर गई है। जिसमें तीनों की मौत हो गई है। कार और बॉडीज का पता नहीं चल पाया है।

कार में सवार लोगों में मीरां देवी, तिलक राज, चेतना देवी, मोनू, पूजा, दिव्या और डेढ़ माह की बच्ची शामिल थी, जिसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था। उधर, मंडी के पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर का कहना है कि हादसा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। सूचना मिलते ही औट थाना से पुलिस बल और तहसीलदारर हीरा सिंह ने मौके पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिए थे, लेकिन नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण कार का कुछ पता नहीं चल पाया।

मोनू और पूजा, जो पानी में बह गए हैं।

मोनू की मां पिंकी ने बताया कि मोनू की 2 बेटियां हैं, जिसमें से एक डेढ़ महीने की है। जिसे माथा टिकाने के लिए पूरा परिवार मणिकरण साहिब गया था और दूसरी अढ़ाई साल की तानिया नाना के पास रह गई थी।

हादसे की खबर मिलने पर विलाप करती मां पिंकी अन्य रिश्तेदार। -भास्कर

SOURCE: goo.gl/Xobfpv

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *