पठानकोट | जिलेके विभिन्न बैंकों द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान 988 करोड़ रुपए के कर्ज देने का लक्ष्य रखा गया था। यह बात डीसी अमित कुमार ने बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए 516 करोड़ रुपए, लघु उद्योगों के लिए 158 करोड़ के कर्ज दिए जाएंगे। इस दौरान डीसी द्वारा निर्धन किसानों के 15 बच्चे जिन्होंने 10वीं कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको प्रोत्साहित करने के लिए प्रति छात्रा 3500 रुपए तथा प्रति छात्र 2500 रुपए की छात्रवृति राशि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी गई। इस दौरान चीफ लीड जिला मैनेजर राजेश गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि वह लक्ष्य को समय पर पूरा करेंगे।
SOURCE: goo.gl/dmvC8T