माधोपुर | योगवेदांत सेवा समिति पठानकोट की ओर से दो दिवसीय विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर गोसाईंपुर आश्रम में लगाया गया। इसमें पठानकोट, शाहरपुरकंडी, जुगियाल, सुजानपुर, कंदरोडी झेला आमदा के 149 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेश शर्मा ने की, जबकि बाल संस्कार केंद्र प्रभारी लाल चौधरी, सुरिंद्र शर्मा, संजीव, संजय शर्मा भी मौजूद रहे। इस शिविर दौरान जीवन जीने की कला से अवगत करवाया गया। वहीं, पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में सफलता प्राप्त की तरीकों के अतिरिक्त योग, आसान, प्राणायाम, ध्यान, साधना के बारे में जानकारी दी गई। आश्रम संचालक पंकज भाई और समिति अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति महान है। दुनिया में कोई भी इसका सानी नहीं है। इस मौके पर आदर्श छात्र कार्तिक, नेतृत्व कुशल में दीश, खेलकूद में कर्ण और लेखन ज्ञान प्रतियोगिता में कार्तिक मोहित विजेता रहे। अंत में विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरेश शर्मा, संजय शर्मा, संजीव मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/S9nr2m