दीरेवेन्यू पटवार यूनियन की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रधान विजय कुमार जोशी की प्रधानगी में डीसी दफ्तर के बाहर धरना दिया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विजय कुमार ने कहा कि जिले के समूह सर्कलों में पटवारियों को अतिरिक्त काम सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि एक पटवारी पास दो से तीन सर्कलों का कामकाज है। इससे उन पर काम का बोझ बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि 23 जून को पटवारियों ने अतिरिक्त सर्कलों का काम बंद कर दिया था। धरने का समर्थन करते हुए कानूनगो एसोसिएसन के प्रधान गुलचार चंद ने यूनियन के पंजाब जनरल सेक्रेटरी हरवीर सिंह ढींडसा ने कहा कि जब तक यूनियन की मांगों को लागू नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर यूनियन के जिला जनरल सेक्रेटरी रजेश महाजन, तहसील प्रधान अनिल कुमार, धार कलां तहसील के प्रदान मेहर सिंह, उप प्रधान जोगिंद्र सिंह, यशपाल बाजवा, सनम कुमार, सरबजीत सिंह, रणदीप सिंह, भागमल मौजूद थे।
SOURCE: goo.gl/5eLd2q