गांव भमलादा में प्रबाल की रस्म क्रिया पर उनकी कलाकृतियों की लगाई प्रदर्शनी

पठानकोट | सोसाइटीऑफ प्रबाल प्रमाणिक अकादमी ऑफ आर्ट्स के संस्थापक उस्ताद कलाकार प्रबाल प्रमाणिक का रस्म क्रिया एवं उठाला गांव भमलादा स्थित कल्याणी आर्ट्स गैलरी में करवाया गया। संस्थान के डायरेक्टर आरूप चंद्रा द्वारा गैलरी में उस्ताद कलाकार प्रबाल प्रमाणिक द्वारा बनाई विशेष कलाकृतियों का एग्जीबिशन भी लगाया गया। जिसमें शहर के साथ-साथ आसपास के गावों के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर प्रबाल को श्रद्धांजलि दी। आरूप ने उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद किया।

SOURCE: goo.gl/QGSVE1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *