पठानकोट | गांवमंदिर धीरा में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार से पंजाब का हर वर्ग दुखी हैं पंजाब के नौजवानों को रोजगार मिलने के कारण नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की नीतियों से लोग दुखी हैं, वह 2017 में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। इस मौके पर अभिषेक, रवि, नवदीप जसरोटिया, अंकुश, अजय मन्हास, रोहित मन्हास, साहिल, चंचल, कृष्णा, रवि, मन्हास, गोरव शर्मा, आशीष शर्मा मौजूद थे।
गांव मंदिर धीरा में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के दौरान मौजूद अनिल दारा।
SOURCE: goo.gl/Q3wUaD