डल्हौजी रोड पर मेडिकल कैंप लगा 155 मरीजों का किया चेकअप

पठानकोट | डल्हौजीरोड के अजय हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलटी अस्पताल में डॉ. अजय महाजन डा. रंजना महाजन की अध्यक्षता में न्यूरोलॉजी और डायाबैटोलोजी का फ्री चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल अमृतसर के डॉ. मानिक महाजन एमडी, डीएम (न्यूरोलॉजी) डॉ. नितीन गुप्ता डीएनबी एंडोक्राइनोलॉजिस्ट की ओर से मरीजों की जांच की गई। कैंप डाक्टरों की टीम द्व‌ारा 155 मरीजों का थायराइड, शुगर, हड्डियों से संबंधित बिमारी, सर्विकल, पार्किसंस, मिरगी, याददाश्त की बिमारी, सिर दर्द आदि का फ्री चेकअप किया जाएगा। इस दौरान मरीजों के फ्री टेस्ट भी किए गए। इस मौके पर डॉ. पीपी सिंह, डॉ. साहिल, डॉ. अंतना, डॉ. प्रियंका, डॉ. रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।

SOURCE: goo.gl/lo9uBX

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *