चटपटबनी शिव मंदिर के निकट गांव मकीमपुर में मंगलवार को दो संदिग्ध दिखने के बाद सुरक्षा बलों को हाईअलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों संदिग्धो की पहचान कर ली है। ये दोनों संदिग्ध जम्मू-कश्मीर के हाजी और मौलवी हैं। पठानकोट में चंदा एकत्रित करने आए थे। हालांकि ये दोनों अभी किस जगह पर हैं, इसकी जांच के लिए पुलिस की ओर से दूसरे दिन भी आसपास के गांवों के लोगों और गुज्जर समुदाय के डेरों पर जाकर इस संबंध में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ फिलहाल कुछ नहीं लगा। पुलिस ने ड्रोन की मदद से भी इस सारे एरिया को भी जांचा है।
नगर निगम कर्मचारी जतिद्र चीना डेयरीवाल गांव में कूड़ा डंप कर जब वापस आ रहे थे तो उसने काले रंग के पल्सर पर सवार उक्त संदिग्धों ने लिफ्ट मांगी थी, परंतु चीना ने उन्हें लिफ्ट देने से इन्कार कर दिया, जिसके बाद दोनों सड़क मार्ग की बजाए, खेतों से होते हुए नहर के साथ लगते जंगल की ओर चले गए थे। चीना ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पिछले कल से इस सारे एरिया में सर्च आपरेशन चलाकर इसकी जांच कर रही हैं।
सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च आपरेशन
जब तक दोंनों संदिग्ध पुलिस के हाथ नहीं लग जाते और उनसे पूछताछ नहीं कर ली जाती तब तक जिला पुलिस किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। पुलिस की ओर से इन दोनों हाजी और मौलवी का पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने दूसरे दिन एयरफोर्स स्टेशन के बिलकुल साथ सटे जंगल एरिया में भी सर्च आपरेशन किया। करीब दो घंटे तक चले इस सर्च आपरेशन में एयरफोर्स जवानों, सेना व जिला पुलिसने संयुक्त रुप से नहर के साथ लगते जंगल एरिया, झाड़ियों तथा आसपास स्थित गुज्जर समुदाय के डेरे पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की।
सारे एरिया की घेराबंदी कर की जा रही है जांच- एसएसपी गुलनीत खुराना
एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि दोनों संदिग्धों की पहचान हो चुकी है। परंतु उक्त दोनों हाजी-मौलवी चंदा एकत्रित करने के बाद अभी पूंछ वापस चले गए हैं या पठानकोट में ही किसी जगह पर रुके हुए हैं, इसकी तफ्तीश पुलिस की ओर से की जा रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है । उन्होंने कहा कि पुलिस हर तरह से चौकस है। पुलिस की ओर से आज एयरफोर्स जवानों, सेना व पुलिस की ओर से संयुक्त रुप से आपरेशन चलाकर सारे एरिया को सर्च किया गया है।