कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने फिर से सख्ती शुरू कर दी है। थाना मामून कैंट के थाना प्रभारी नवदीप शर्मा ने बताया कि मामून मार्केट, मामून टी प्वाइंट, जंडवाल अड्डा, हरियाल मार्केट व बुंगल बधानी के बाजार में लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि घर से निकलते वक्त मास्क जरूर पहने। शारीरिक दूरी का भी पूरा ख्याल रखें। अगर कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन या पैदल भी बिना मास्क घूमते हुए मिला या दुकान पर बैठा दिखाई दिया तो उसको हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंजाब प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना महामारी पैर पसार रही है।