हर घर से सूखा व गीला कूड़ा उठाने के मुहिम को किया जाए सुनिश्चित

डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मुहिम रंग लाना शुरु हो गई है लेकिन, इसमें अभी और सुधार की जरुरत है। यह बात नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को स्वीमिग पूल कांप्लेक्स हाल में निगम की हेल्थ ब्रांच सहित समूह जूनियर इंजीनियरों व फैसिलेटरों से मीटिग की। एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी वार्ड 26 और 37 में ही डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में इसे योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक वार्ड में शुरू किया जाएगा। तीसरे फेज में निगम के अधीन आते नए एरिया में भी इसे लागू किया जाएगा। एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि बीते मंगलवार को उन्होंने खुद मुआयना किया था। इसमें कर्मचारियों के काम से वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि रिक्शा चालकों को यह यकीनी बनाना होगा कि वह घरों से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अगल एकत्र करके उसे डंपिग स्थल पर पहुंचाएं, ताकि आगे से उन्हें गाड़ियों के जरिये डंपिग स्थल डेयरीवाल तक पहुंचाया जाए। इसके लिए यहां हेल्थ विभाग की टीमें वार्डवाइज जाकर लोगों को मुहिम संबंधी अवगत करवाएं वहीं सर्वे पर लगा स्टाफ भी इसके लिए लोगों को जागरुक करने के अभियान में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि गीले कूड़े से निगम खाद तैयार करेगा। जिसके लिए शहर के विभिन्न एरिया में निगम की खाली पड़ी जमीन पर कंपोस्टिग पिटें बनाकर वहां पर खाद तैयार करने का काम शुरू किया गया है। इस मौके पर निगम सुपरिंटेंडेंट इंद्रजीत सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जानू चलोत्रा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विक्रम व सेनेटरी इंस्पेक्टर अजय बैंस सहित अन्य भी थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *