पठानकोट. नरोट जैमल सिंह के बिजली घर में एलडीसी रजिंद्र सिंह के साथ मारपीट कर ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है। मारपीट के दौरान हमलावरों ने एलडीसी को जान से मारने की धमकियां दी और मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर नरोट जैमल सिंह पुलिस पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीएसपीसी सैल बिजली घर नरोट जैमल सिंह के बोधराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सवेरे अपने ऑफिस में काम कर रहा था।
उक्त लोगों ने उनके ऑफिस बिजली घर नरोट जैमल सिंह में आकर एलडीसी रजिंद्र सिंह की सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालकर मारपीट की और धमकियां देते हुए मौके से हथियार लेकर भाग गए। सूचना पर मौके पर नरोट जैमल सिंह पुलिस पहुंची।
पुलिस ने रमेश कुमार उर्फ मक्खन, कुलवंत सिंह, राम प्यारी, शीतल देवी निवासी अंतौर और अतिश शर्मा निवासी मलड़मा पर 323,332, 353,506,186, 148, 149 का मामला दर्ज किया है।