चामुंडा समाज समिति (रजि) ने रविवार को डॉ. ओम प्रकाश आंखों के अस्पताल के सहयोग से महाजन हाल ढागूं रोड पर कैंप लगाया।
इसमें डॉ. भूपिंद्र ¨सह और तृप्ति कुमारी की टीम ने 437 लोगों की आंखों का चेकअप किया। चैयरमैन जगदीश कोहली एवं प्रधान जुगल किशोर चोपड़ा ने बताया कि जिनके आंखों में रोशनी कम थी, उनके अस्पताल मे लेंस डाले जाएंगे, इसका खर्चा समिति की तरफ से किया जाएगा।
इस मौके महासचिव संजीव पुरी, प्रेस सचिव पप्पी धालीवाल, रवि मेहता, कमल कांत व्यास, जगबहादुर, अशोक वर्मा, पासी, मोती महाजन, बलवीर सैनी, कर्ण सलगौता आदि मौजूद थे।