4 से 11 जून तक लगेंगे गुरमति क्लास

नौजवानों को सिख् इतिहास के प्रति जागरूक करवाने के उददेश्य से मीरी पीरी संस्था पठानकोट धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक के सहयोग से गुरमति क्लासों का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी मीरी पीरी संस्था के चेयरमैन गुर¨मद्र ¨सह चावला ने आयोजित बैठक के दौरान दी।

उन्होने बताया कि नौजवानों को नशों से दूर रखकर, बढि़या जीवन जीने की कलां सिखाने के लिए जिला पठानकोट व जिला गुरदासपुर के विभिन्न गुरुद्वारों में 4 जून से लेकर से 11 जून तक गुरमति क्लासों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 13 जून से 18 जून तक एतिहासिक गुरुद्वारा बारठ साहब में गुरमति ट्रे¨नग कैंप लगाया जायेगा। इसकी तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इन क्लासों में बच्चों को गुरबाणी व सिक्ख इतिहास के प्रति लोगों को जागरूक करवाने के संदर्भ में प्रचारकों की ड्यूटियां लगायी जा रही है। गुरुद्वारा बारठ साहब के मैनेजर जगदीश सिह बुटटर व मीरी पीरी प्रचार संस्था के प्रधान गुरनाम ¨सह छीना ने कहा कि 13 जून से 18 जून तक गुरुद्वारा बारठ साहब में लगाये जा रहे गुरमति ट्रे¨नग कैंप के दौरान करीब 200 बहनों व नौजवान भाइयों की रिहायश, लंगर आदि के विशेष प्रबंध किए गएहै। उन्होने बताया कि गुरु अर्जुन देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग‌र्ल्ज सरांई मोहल्ला पठानकोट में 4 जून से 18 जून तक गतका, सिखलाई कैंप करवाया जा रहा है।

17 जून को गुरुद्वारा गुरुसर पातशाही पांचवी बारठ साहब में सुबह 11 बजे अमृत संचार करवाया जा रहा है।

इस मौके पर चेयरमैन गुर¨मद्र ¨सह चावला, जगदीश ¨सह बुटटर, गुरनाम ¨सह, छीना प्रधान, जरनैल ¨सह, पर¨मद्र ¨सह संधू सीनियर उपप्रधान, मनजीत ¨सह, भाई हर¨पद्र ¨सह, प्रभजोत ¨सह गौराया, भाई जगदेव ¨सह, बीबी रु¨पद्र कौर, भाई जगरूप ¨सह, भाई वरियाम ¨सह, भाई लवप्रीत ¨सह, भाई मोहन ¨सह, बलराज ¨सह ¨भडर, सुखमंदर ¨सह, रणजोध ¨सह, सतनाम ¨सह, नरेंद्र ¨सह व अजमेर ¨सह बाजवा भी थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *