श्री रघूवंशी रामा नाटक क्लब सरना की ओर से अध्यक्ष अशोक चौधरी की अध्यक्षता में 39वीं रामलीला हेतु झंडा पूजन किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रूपेश कुमार, महासचिव राजेश महाजन, चेयरमैन बिट्टा राम, सचिव भारत भूषण, डायरेक्टर सुरिंद्र, कैशियर अनिल, प्रोडयूसर सुरिंद्र, रिम्पल, अजीत, केवल इत्यादि उपस्थित थे।