350 छात्राओं ने करवाया चैकअप

पठानकोट के मिशन चौक स्थित एवलन ग‌र्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया।

कैंप में डॉ. प्रगति शर्मा व डॉ. मधु की ओर से स्कूल की करीब 350 छात्राओं का चैकअप कर उन्हें फ्री दवाईयां दी गई। इस अवसर पर लायन जीएस सेठी, लायन विजय पासी, राजीव खोसला, रणवीर ¨सह, अमित साहनी, योगी सेठ, जनक ¨सह, त्रिलोक ¨शगारी, राकेश अग्रवाल, रविन्द्र महाजन, हरजीत ¨सह, सोनाली गुप्ता, सिम्मी साहनी, गीता लायलपुरी, गीता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *