11 अक्टूबर को होने वाले लोकसभा उपचुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से करवाने तथा लोगों को भय मुक्त होकर अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए जिला पुलिस की ओर से पैरामिल्ट्री जवानों को साथ लेकर पठानकोट के विभिन्न बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ ये फ्लैग मार्च सलारिया चौक से शुरू हुआ।
इसके बाद गाड़ी अहाता चौक, डाकखाना चौक से होते हुए बाल्मीकि चौक तक पहुंचा। इसके बाद बस स्टैंड पर जाकर इसे समाप्त किया गया। डीएसपी सिटी शीतल ¨सह, थाना डिवीजन नम्बर-1 के प्रभारी इकबाल ¨सह, सदर थाना प्रभारी कुलविन्द्र ¨सह तथा मामून के थाना प्रभारी बलदेव ¨सह के साथ पैरा मिल्ट्री के अधिकारी एवं अन्य जवान भी इसका हिस्सा बने।
दोपहर दो बजे तक चले इस फ्लैग मार्च में पुलिस के आला अधिकारियों ने जनता को संदेश दिया कि वह अपने मत का प्रयोग बिना किसी डर एवं निष्पक्ष ढंग से करें।
डीएसपी सिटी शीतल ¨सह ने बताया कि चुनावों को शांतिमय ढंग से सिरे चढ़ाने के लिये सीआरपीएफ की सात कम्पनियां पठानकोट पहुंच गई हैं। इन कम्पनियों के जवानों को साथ लेकर जिला पुलिस के 24 घंटे नाके लगा दिए गए हैं।