संवाद सूत्र, सुजानपुर: रेडीमेड यूनियन सुजानपुर की ओर से रेडीमेड दुकानदारों की एक बैठक यूनियन के प्रधान हर्ष महाजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी दुकानदारों की सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष तरह इस वर्ष भी गर्मियों की छुट्टियां तीन दिन की जाएगी। इसमें 23,24,25 जून को रेडीमेड की सभी दुकाने बंद रहेंगी। इस मौके पर उप-प्रधान सेंटी मेहता, कोषाध्यक्ष राजीव महाजन, लक्की कश्यप, सन्नी महाजन, रमन कुमार, सनम सोनी, राहुल सोनी, राजू महाजन, गोल्डी विशिष्ट, अजय महाजन, अश्विनी कुमार, राजेश महाजन, विजय महाजन, सुनील सोनी, सुभाष सोनी आदि उपस्थित थे।